करियर की शुरुआत कैसे करें ? 

अगर आप भविष्य में कुछ बड़ा दूसरों से अलग अपने परिवार समाज या देश के लिए कुछ करना चाहते हैं तो आगे पूरा पढ़े मुझे यकीं हैं की आज आप कुछ नया जरुर सीखेंगे और आपके सोच में भी कुछ हद तक परिवर्तन जरुर आयेगा | 

जैसा की आप सब जानते हैं आज जनसंख्या के कारण रोजगार के लिए कितना कुछ करना पड़ता हैं लोग लाखो रुपय खर्च करने के बाद भी सही से अपना करियर नहीं बना पते है  और बाद में सोचते रहते हैं की मुझे वो नहीं ये कर लेना चाहिए था | ऐसे में गरीबो की क्या दशा होती होगी जरा सोचिए चलिए आज हम आपको बताने जा रहे की अपनी करियर की सुरुआत में आपको किन किन बातों का ध्यान देना चाहिए -

 Tabel of Content -

  1. अपनी खूबी को पहचाने 
  2. पूरी जानकारी रखें 
  3. सिखने की जिज्ञाषा 
  4. रूचि 
  5. अनुभवी से सलाह
  6. आधुनिक युग 
  7. नौकरी 
  8. कठिन परिश्रम 
  9. आमदनी 
  10. धैर्य

1.अपनी खूबी को पहचाने –

सबसे पहले आपको अपने खूबी का पहचान करना होगा यह आपके करियर के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता हैं मतलब आप किस कम को अच्छे से कर सकते हैं कौन सा कम आपको अच्छा लगता हैं !

2. पूरी जानकारी रखें –

आपको भविष्य जो भी करना हैं उसके बारे में पूरी जानकारी रखनी होगी सही जानकारी आपके रास्ते को आसान बना देगी ! आप बडो से पुच कर इन्टरनेट , किताब आदि से जानकारी ले सकते हैं !

3.सिखने की जिज्ञाषा –

हमेशा कुछ नया सिखने का मन बना कर रखे कोई भी जगह हो कोई भी उमर हो आप कुछ भी सीख सकते बस उसे सिखने की चाहत होनी चाहिए !

4.रूचि –

किसी भी कार्य को करने से पहले अपने रूचि को पहचान ले यदि आपको कोई जब मिल भी गया और आपको उसमे कम करना अच्छा नहीं लग रहा हैं तो उस कम में आप कभी आगे नहीं बढ़ पाएंगे ! जिस कम को करने में आपको मजा आता हो उसी काम को कीजिये वाही कम आपको आगे तक लेकर जा सकती हैं !

5.अनुभवी से सलाह –

आपको आगे जो कार्य करना हैं उसके बारे में आपको किसी अनुभवी लोगो से सलाह जरुर लेना चाहिए जिससे आपको उसके बारे में पूरी जानकारी हो सके क्योंकि अनुभवी लोग ही उसे अच्छे से बता सकते हैं !

6.आधुनिक युग –

आधुनिक युग टेक्नोलॉजी से भरा हुआ हैं अतः आपको भविष्य में इसकी आवश्यकता पड़ सकती हैं जैसे की कंप्यूटर और भी कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और मशीनो आदि की भी जानकारी आपको रखनी चाहिए !

7.नौकरी –

जैसे की आप सब जानते हैं की भारत की जनसँख्या लगातार बढ़ रही हैं और रोजगार के अवसर घट रहे हैं और बेरोजगारी में वृद्धि हो रहीं हैं अतः आपको कुछ अलग ही करना होगा जो दैनिक जीवन में हमेशा कम आये और आपको एक अच्छा भविष्य दे सकें !

8.कठिन परिश्रम –

कहा जाता की कोई भी कार्य कठिन नहीं होता पर ऐसा नहीं हैं आपको आपका कम तब तक कठिन लगेगा जब तक आपको उसके बारे में पूरी जानकारी नहीं हो जाति तब तक आपको कठिन परिश्रम करना होता हैं ! कठिन परिश्रम के बिना कोई भी कार्य आसान नहीं होता हैं !

9.आमदनी –

आपको अपने आय के अनुसार ही खर्च करने चाहिए और एक ही आय के स्रोत से निर्भर नहीं रहना चाहिए आपको अलग अलग आय के स्रोत बना क्र रखना चाहिए जिससे की आपको भविष्य में कोई परेशानी न हो !

10. धैर्य –

जब आप कोई भी कार्य पहली बार करें तो उसके लिए आपको धैर्य रखना होता हैं क्योंकि अच्छे परिणाम जल्दी नहीं आते हैं ! किसी भी कम को करने में जल्दबाजी न करे पहले सोच ले क्या करना हैं कैसे करना हैं और क्यों करना हैं ! उसके बाद ही उसकी सुरुवात करे !

आज हमने सीखा आज हमने सीखा की हमें अपने भविष्य को लेकर अभी से कार्य करना होगा चाहे कोई भी उमर हो हमें कुछ न कुछ सिखने की जिज्ञाषा हमेशा रखना चाहिए , आपको आपको हमेशा अपने रूचि के अनुरूप कार्य करना चाहिए , आधुनिक युग के साथ चलना सीखिए !अपनी आमदनी को बढ़ाये भले खर्चे कम हो न हो पर आमदनी अधिक और उसके कई जरिये जरुर रखें ! कठिन परिश्रम के साथ साथ आपको धैर्य भी रखना चाहिए !! पूरा पढने के लिए आप सभी का सहृदय धन्यवाद ! हम आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं !!

Active Study Educational WhatsApp Group Link in India
Share-

Copyright © रोजगार सहायता: Rojgar Sahayta