कम्प्यूटर प्रोग्रामर एवं सम्बन्धित कॅरियर (Computer Programmer and Related Careers)

आज की युवा पढ़ी कम्प्यूटर प्रोग्रामर में कॅरियर बनाना चाहता हैं क्योकि इस बढती हुयी टेक्नोलॉजी को देखते हुए हर कोई जनता हैं आगे भविष्य में कम्प्यूटर प्रोग्रामर एवं सम्बन्धित कॅरियर के कई अवसर आने वाले हैं |

21वीं सेन्चुरी में आई कम्प्यूटर क्रान्ति ने आज सभी क्षेत्रों की संरचना ही बदल डाली है। आज ज्यादातर क्षेत्र ऐसे हैं कि अगर वहाँ से कम्प्यूटर हटा लिए जाए तो वे क्षेत्र अपंग ही हो जायेंगे और उनका कार्य मृतप्राय हो जायेगा। खासकर बैंकिंग, इनफार्मेशन टैक्नोलॉजी, हॉस्पिटल इण्डस्ट्री, रेलवेज, संचार माध्यम, पत्रकारिता, एवयेशन, टूरिज्म व होटल इण्डस्ट्रीज आदि ऐसे क्षेत्र हैं जहाँ बिना कम्प्यूटर के कार्य का सोचा भी नहीं जा सकता। रिसर्च के क्षेत्र में भी कम्प्यूटर के बिना कुछ हासिल करना मुश्किल ही है। 

कम्प्यूटर प्रोग्रामर में कॅरियर

कम्प्यूटर पर निर्भरता दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही है। इसलिए कम्प्यूटर जानने वाले कुशल कर्मचारियों की देश और विदेश में डिमाण्ड बढ़ती ही जा रही है और अगले दो दशक में इसमें एक्सपोनेशित ग्रोथ आयेगी, इसमें कोई शक नहीं। प्रोग्रामिंग सिस्टम, एनालिसिस, डाटा प्रोसेसिंग मैनेजमेन्ट, कम्प्यूटर ऑपरेटिंग, हार्डवेयर इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर प्रोग्रामर, कम्प्यूटर डिजाइनर, डेटाबेस इंचार्ज, ट्रेनिंग संस्थानों में कोर्स काउंसलर, प्रेक्टिकल कोऑर्डिनेटर, लाइब्रेरियन, इन्स्ट्रक्टर प्रोजेक्ट इन्चार्ज; जैसे प्रमुख प्रोफेशन चुनौतियों से भरपूर तो है ही, साथ में इनमें आगे बढ़ने के अवसर भी अपार हैं। 

आज के युवाओं को कम्प्यूटर में आई इस क्रान्ति का लाभ अवश्य उठाना चाहिए, क्योंकि कम्प्यूटर कोर्स करना कठिन नहीं है, साधारण

Computer Programmer and Related Careers

कम्प्यूटर प्रोग्रामर एवं सम्बन्धित कॅरियर 29 हिंदी माध्यम से पढ़ाई करने वाले युवा भी कम्प्यूटर कोर्स करके ऊपर बताये पदों पर कार्यरत हो सकते हैंइंग्लिश माध्यम वालों के लिए कुछ अधिक फायदा अवश्य है। कोई भी युवा 10+2 करने के बाद कम्प्यूटर कोर्स में प्रवेश ले सकता है और साथ अपनी स्नातक की शिक्षा भी पूरी कर सकता है। इसके साथ ही नौकरी पेशा लोग व ग्रहणियाँ भी इसमें प्रवेश ले सकते हैं। वैसे तो स्कूली बच्चों के लिए भी कई शॉर्टटर्म कोर्सेज हैं, लेकिन कॉमर्शियल कोर्स के लिए 10 वीं पास होना जरूरी है, कुछ कोर्सेज के लिए 10+2 चाहिए।.

कुछ एडवांस कोर्सेज के लिए ग्रेजुएट होना आवश्यक है। विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों में एडवांस सर्टिफिकेट इन पी.सी. एप्लीकेशन (ए.पी.ए.), ऑनर्स डिप्लोमा इन नेटवर्क (एस.एन.सी.), सेन्टर्ड कम्प्यूटिंग (एच.एन.सी.) और प्रोफेशनल डिप्लोमा इन नेटवर्क सेन्टर्ड कम्प्यूटिंग (पी.एन.सी.) के बाद प्रोफेशनल प्रेक्टिस भी दी जाती है। प्रशिक्षण अवधि कोर्स पर निर्भर करता है। जॉब ओरियेंटेड कोर्सेज 1 से 2 साल के होते हैं। सभी संस्थानों में फीस अलग-अलग है और यह 1 से 2 लाख प्रतिवर्ष या कहीं कुछ अधिक हो सकती है। 

छोटे-बड़ों शहरों में हर जगह बहुत से संस्थान हैं जो कम्प्यूटर के कोर्सेज की ट्रेनिंग देते हैं। कुछ प्रमुख संस्थान यहाँ बताए गये हैं-

  1. एन.आई.आई.टी.; जिसकी भारत में कई शाखाएँ हैं, इसके अलावा सिंगापुर, हांगकांग, मलेशिया, इंडोनेशिया, थायलैण्ड, मॉरिशस सहित इसकी शाखाएँ 15 देशों में है। 
  2. प्रियादर्शिनी कॉलेज ऑफ कम्प्यूटर एज्युकेशन, ग्रेटर नोयडा 
  3. ऐपिल, गाजियाबाद 
  4. डेटाप्रो, मुंबई 
  5. एप्टिक, दादर मुंबई 
  6. नालंदा कन्सल्टेंट कम्प्यूटर ट्रेनिंग, बांद्रा मुम्बई 
  7. बिटल, अंधेरी मुम्बई 
  8. एप्पल इंडस लि. (कम्प्यूटर ट्रेनिंग), अंधेरी मुंबई
  9. कम्प्यूटर एज्युकेशन नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एज्युकेशन एण्ड रिसर्च, अंधरी मुंबई 

Career in Computer Programmer 

कम्प्यूटर के इन विभिन्न क्षेत्रों में आरम्भ में आप 10 से 20 हजार प्रतिमाह पा सकते हैं। अगर आपकी शैक्षणिक योग्यताएँ भी अच्छी हैं तो आप इससे अधिक भी पा सकते हैं, अधिकतम की कोई सीमा नहीं। विदेशों में तो वेतन कई गुना अधिक है। यदि आप कम्प्यूटर में दक्ष है और पूँजी निवेश की क्षमता रखते हैं तो खुद की सॉफ्टवेयर कंपनी खोलकर व्यवसाय भी कर सकते हैं।

 

Active Study Educational WhatsApp Group Link in India
Share-

Copyright © रोजगार सहायता: Rojgar Sahayta