Best career tips in Hindi

Best career tips in hindi  Rojgar Sahayta

Table Of Content-

  • कम्यूनिकेशन में सुधार लाना -
  • नए स्किल सीखना-
  • रिस्क लेना सीखें-
  • काम से बाहर, नेटवर्क करें स्ट्रॉन्ग-
  • टेक्नॉलजी के साथ चलना-

दुनिया में शायद ही कोई होगा, जो अपना डिवेलपमेंट नहीं चाहता होगा। करियर के सफर में सही तरीके से हर मोड़ पर सही फैसला लेना बहुत जरूरी होता है। सही प्लानिंग सही जानकारी , पॉजिटिव सोच के साथ बढ़ने पर ही मंजिल को आसानी से हासिल किया जा सकता है। कई साल तक आप जीतोड़ मेहनत करते है और तब जाकर आप करियर के उस पोजिशन पर पहुंच पाते हैं, जहां से पीछे देखने पर आपको बेहतर अहसास होता है। इस दौरान आपको हर साल, हर पल ईमानदारी से यह कार्य करना होता है कि कहां कमी रह गई है। खुद से सच बोलना होता है। पिछले साल आपसे क्या गलती हुई जिसके कारन आपको वो नहीं मिल पाता जो आपको चाहिए , आपसे बेहतर कोई और नहीं बता सकता है। जरूरी है कि आप उन कमियों को दूर करें और उन्ही चीजो के बारे में हम आपको बताने जा रहे –

1.कम्यूनिकेशन में सुधार लाना -

जैसे-जैसे आपकी कंपनी अच्छा करने लगती है, वैसे-वैसे उसका विस्तार होता है। यह विस्तार ग्लोबल स्तर पर होता है। ऐसे में आपको नए सिरे से अपने कम्यूनिकेशन लेवल को बेहतर करना होता है। ऐसे में कई बार आपका आउटपुट इस बात पर निर्भर करता है कि आप सामने वाले से किस तरीके का कम्यूनिकेशन रखते हैं। इसके अलावा फोन पर इफेक्टिव कम्यूनिकेशन करने के तरीकों को भी सीखना होता है। आपको लगता है कि आप अपने करियर और पर्सनैलिटी में यहां पर कमी महसूस कर रहे हैं, तो आप नए सिरे से अपने कम्यूनिकेशन को बेहतर करने के लिए पहल कर सकते हैं। यह आपमें एक बेहतर परिवर्तन लाता है !

2.नए स्किल सीखना-

आज के दौर में वर्कप्लेस पर नए स्किल्स की डिमांड बढ़ रही है। वर्किंग कल्चर में उन्हें ज्यादा अहमियत दी जाती है, जो अपने जॉब प्रोफाइल से हटकर स्किल डिवेलप करते हैं। इससे ऑफिस में आपकी निर्भरता तो बढ़ती ही है, साथ ही लोग आपकी तारीफ भी करते हैं। कई कंपनियां ऐसी हैं, जो अपने एंप्लॉयर को स्किल को निखारने की सुविधा मुहैया करा रही हैं। आप निश्चित रूप से ऐसे अवसर का फायदा उठाएं।

3.रिस्क लेना सीखें-

कंपनियां जब बड़े इन्वेस्ट करती हैं, तो उन्हें ऐसे लोगों की तलाश होती है, जो उनके इरादों को सफल बनाएं। ऐसे में आपकी जिम्मेदारी बनती है कि आप आगे बढ़े और ज्यादा से ज्यादा काम करने की कोशिश करें। अगर आपके एम्प्लॉयर ऐसा प्लेटफॉर्म नहीं प्रोवाइड करते हैं, तो आपको खुद से इसके लिए पहल करना होगा। आप फ्रीलांसर हैं या फिर आपका अपना बिजनेस है, तो भी यह आदत फायदेमंद साबित हो सकती है। रिस्क लेकर जब आप सफल होने लगते हैं, तो यह आपके व्यक्तित्व का हिस्सा बन जाता है।

4.काम से बाहर, नेटवर्क करें स्ट्रॉन्ग-

वर्तमान में रेफरल कल्चर हायरिंग का हिस्सा बन गया है। कंपनियां रेफरल कैंडिडेट्स को हायर करने में दिलचस्पी दिखाती हैं। इसके जरिए उन्हें कम मेहनत में उम्दा कैंडिडेट्स मिल जाते हैं और उनका हायरिंग प्रॉसेस आसान हो जाता है। ऐसे में अगर आप अपने पूर्व सहयोगियों और दोस्तों के साथ टच में रहते हैं, तो इससे आपको जॉब में अच्छे अवसर मिलते हैं। वैसे भी ऑफिस से बाहर लोगों के साथ मिलना और उनके साथ क्वॉलिटी टाइम बिताना अच्छी आदत होती है। इसलिए नए साल में यह आपके लिए एक रेजॉलूशन हो सकता है।

 5.टेक्नॉलजी के साथ चलन-

वर्कप्लेस पर प्रॉडक्टविटी को बढ़ाने के लिए कंपनियां स्मार्टफोन और नए ऐप यूज कर रही हैं। ऐसे में टेक्नॉलजी में होने वाले बदलावों के अनुसार खुद को अप टू डेट रखना जरूरी हो गया है। अगर आप एक टेक्नो वर्कर हैं, तो आपके आस-पास हो रहे बदलावों पर नजर रखना और भी ज्यादा जरूरी है। आप टेक्नॉलजी में महारत हासिल करने के बाद ही अपने काम में बदलाव ला सकते हैं और तेजी से तरक्की कर सकते हैं।

>>ग्रामीण क्षेत्र के 10 छोटे व्यवसाय 

 Read More -

Active Study Educational WhatsApp Group Link in India
Share-

Copyright © रोजगार सहायता: Rojgar Sahayta